डिविडेंड क्या होता है | Dividend Kya hai in Hindi :- वैसे शायद ही कोई हो जिसे Rewards लेना पसंद ना हो | हम सभी को reward पसंद होता है और ऐसे ही reward का नाम है Dividend | जो शेयर मार्केट से related term है | Dividend यानि लाभांश एक ऐसा reward है जो कंपनी अपने शेयर होल्डर्स को देती है | डिविडेंड्स कई firms में issue हो सकते हैं जैसे case payment, stocks या किसी और फॉर्म में | ये डिविडेंड उस कंपनी का नेट प्रॉफिट होता है जिसे कंपनी अपने शेयर होल्डर्स के साथ शेयर करते हैं | कंपनी का डिविडेंड उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स डिसाइड करते हैं और इस Dividend को शेयर होल्डर्स के अप्रूवल की जरूरत भी होती है |

डिविडेंड क्या होता है | Dividend Kya hai in Hindi
ये Payments जो पब्लिकली लिस्टेड कंपनीज rewards के रूप में अपने इन्वेस्टर्स को देती है क्योंकि इन्वेस्टर यानी शेयर होल्डर्स उस कंपनी में अपना पैसा इन्वेस्ट करते हैं | जब आपके पास डिविडेंड pay करने वाले stocks होते हैं तो आपको कंपनी के profit में शेयर मिलता है | जिससे आपको profit मिलता है कंपनी इसके अलावा कहीं म्युचुअल फंड और एक्सचेंज ट्रेडेड फंड यानी कि ETF में डिविडेंड देते हैं | वैसे Profit का major porttion तो कंपनी के पास ही रहता है जिसे वो Growth में यूज करती है और बाकी का Portion अगर कंपनी चाहे तो अपनी शेरहोल्डर्स में डिसटीब्यूट कर सकती है |
कई बार ऐसा भी होता है कि कंपनी को प्रॉफिट नहीं हुआ हो तब भी company डिविडेंड देती है ताकि रेगुलर डिविडेंड पेमेंट देने का कंपनी का रिकॉर्ड बिगड़े नहीं लेकिन कंपनी के डिविडेंड देने का मेन रीजन क्या होता है डिविडेंड फाइनेंसियल हेल्प का साइन होते हैं इन्वेस्टर्स को अट्रैक्ट करने के लिए कंपनी डिविडेंड ऑफर करती है और जब कंपनी के सारे खर्चे cover हो जाते हैं तब बचे हुए पैसे को कंपनी dividend के तौर पर Pay करती है |
Also Read : 10 Manufacturing Business Ideas in Hindi
Best Dividend Paying Company
अब अगर Best Dividend Payers Company के बारे में बात करें तो इस तरह की कंपनी से ज्यादातर इस्टैबलिश्ड कंपनीज शामिल होती है जिन्हें ज्यादा प्रॉफिट्स होते हैं और ऐसे ही companyies रेगुलर बेसिस पर डिविडेंड दिया करती है अक्सर ऐसी कंपनीज इन इंडस्ट्री से बिलॉन्ग करती है : Basic Materials, Oil and Gas, Banks and Financial, Healthcare and Pharmaciuticals, Utilities, Real Estate investments trusts, Master limited partnerships.
Why Divident is Important –
बात यह है कि यह डिविडेंड्स इतने इंपॉर्टेंट क्यों होते हैं डिविडेंड्स इन्वेस्टर्स को यह मैसेज देते हैं कि डिविडेंड देने वाली कंपनी में stable case flow है और वह कंपनी प्रॉफिट भी जनरेट कर रही है जिससे investers का Faith उस कंपनी में बढ़ता है और इन्वेस्टर का faith ही तो कंपनीज की प्रोग्रेस में मदद करता है इसलिए डिविडेंड्स इतने इंपॉर्टेंट होते हैं | डिविडेंड की इंपोर्टेंस को जानने के बाद डिविडेंड से रिलेटेड इंपोर्टेंट dates के बारे में भी जान लीजिए |
Important Dates about Dividends
डिविडेंड से रिलेटेड कुछ इंपोर्टेंट डेट होती है जैसे : Announcement Date, Ex-Dividend Date, Record Date, Payment Date | Announcement Date पर कंपनी मैनेजमेंट डिविडेंड अनाउंस करता है | Ex-Dividend Date पर Dividend को एलिजिबिलिटी एक्सपायर हो जाती है| रिकॉर्ड date के जरिए कंपनी को यह पता चलता है कि कौन से शेयर फोल्डर डिविडेंड रिसीव करने के लिए एलिजिबल है और payment Date पर कंपनी Investors के अकाउंट में मनी क्रेडिट कर देती है |
Conclusion
तो दोस्तों इस तरह Dividend से Related सारी जानकारी आपने इस Article में ली है | जिसका use करके आप बहुत आसानी से Share market में invest करके पैसा कमा सकते है | और हम उम्मीद करते है की यह जानकारी यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और आप डिविडेंड क्या होता है | Dividend Kya hai in Hindi के बारे में भी Details में जान चुके है |
Also Read : How to Become Business Analyst in 2022